Services

हम निम्न सेवायें प्रदान करते हैं –

Pit Excavator (गड्डा खोदने वाली मशीन)

हमारे यहाँ पौधें लगाने के लिए गड्डे खोदने वाली मशीन उपलब्ध है। अगर आप भी पौधे लगाने वाले है तो आप इस मशीन की मदद ले सकते है, इससे आप का खर्चा भी कम होगा और आप का काम भी आसान हो जायेगा। इस यंत्र का शुल्क प्रति पौधे के हिसाब से लिया जाता है।

Irrigation & Drip (सिंचाई सेवायें)

यह तो सब जानते है कि जब से ड्रिप सिस्टम आया है, तब से खेती और भी आसन हो चुकी है। ड्रिप सिस्टम से पानी भी कम खर्च होता है, और उत्पादन भी दुगुना हो गया है। अगर आप भी ड्रिप सिस्टम अपनाने की सोच रहे है तो आप भी हमारी यह बेहतरीन सेवा ले सकते है।

Lawn Service (लॉन लगाने की सेवा )

पौध प्रदान करने के साथ-साथ हम लॉन और बगीचे लगाने के आर्डर भी लेते है। अगर आप अपने घर में लॉन लगवाना चाहते हो यां बगीचे में पौधे, हम आपको हर तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाते है। हमारे पास इन कार्यों को करने के लिए एक विशेष टीम कार्यरत है।

Plant Nursery (सजावटी और फलदार पौधशाला)

हरदेव बैग उद्यान नर्सरी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी पौधशाला है, यहाँ पर आपको अपने क्षेत्र में उगने वाले लगभग सभी तरह के सजावटी, छायांदार एवं फलदार पौधे मिल जायेंगे। हम पिछले पंद्रह सालों से बागवानी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हरदेव बाग एवं उद्यान नर्सरी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का विस्तारित वर्णन –

1.फलदार, फूलदार व छायादार पौधें तैयार करना

1.1 अनार : मुख्य रूप से उन्नत नस्ल सिंदूरी अनार के पौधें तैयार किये जाते हैं। चूंकि की अनार की कई किस्में है, और नर्सरी वाले लोभ लालच मे मनचाही किस्मों की पौध तैयार करते हैं या बीज से ही उगाकर किसानो के साथ धोखा करते हैं, फिर तीन- चार साल बाद फल उत्पादन पर ठगे जाने का एहसास होता है। हम प्रति वर्ष 50 हजार विशुद्ध सिंदूरी किस्म के पौधें तैयार करते हैं, जिनकी अग्रिम ही बुकिंग हो जाती है।

1.2- पपीता: विश्व की सबसे स्वादिष्ट, सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली पपीते की किस्म ताइवानी रेड लेडी -786 किस्म जिसमे नर मादा पेड़ों की भिन्नता नहीं होती, और प्रत्येक पेड़ पर लगभग एक क्विंटल तक फल लगते है। इस किस्म के बीजों की कीमत तीन लाख रुपये प्रति किलो है। तथा अग्रिम भुगतान पर ताइवान से मंगवाये जाते है। अत: अधिक मांग की पूर्ति अग्रिम बुकिंग पर ही की जा सकती है।

1.3- मौसमी: गंगानगर किस्म जिसके निचले भाग मे चवन्नी आकार की रिंग होती है, जो इसकी विशेष पहचान है, जिसमें रस की मात्रा सामान्य से ज्यादा होती है इस किस्म के हमारे बाग में 1400 मातृ वृक्ष है; जिनसे ग्राफ्टिंग कर पौधे तैयार करते हैं।

1.4 गाफा माल्टा : मट माल्टा की उन्नत किस्म है, इसका छिलका पतला व फल चमकदार होता है। इसके फल पेड़ पर गुच्छों में लगते हैं।

1.5 किन्नू: इसका फल सुनहरी, संतरा रंग का होता है, इसके फल हल्के खट्टे ओर स्वादिष्ट होते है। किन्नू के हमारे बाग में 150 मातृ वृक्ष है, जिनसे ग्राफ्टिंग कर पौधें तैयार किये जाते हैं।

1.6 निम्बू: निम्बू की उन्नत किस्में ग्राफ्टिंग व कलम विधि से तैयार करते है, जिनसे एक साल बाद ही उत्पादन शुरू हो जाता है।

1.7 आम: (आम्रपाली, सुमन रेखा, मलिका, पूर्णिमा अल्फांसो किस्में)1.8 अमरूद : ( ब्लैक, L49, ग्राफ्टेड किस्में)1.9 रेड माल्टा: (गंगानगर किस्म)।1.10 बेर(गोला व सेव किस्में),1.11 बील(देशी व ग्राफ्टेड),1.12 थाइ एप्पल,1.13 चीकू।

1.14 खेजड़ी(जांटी) अत्यधिक सांगरी उत्पादन वाली बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किस्म जो सूखे को सहन कर अत्यधिक उत्पादन देती है। ज्ञात रहे सांगरी खजूर से दुगुने भाव में बिकती हैं।

1.15 इसके अतिरिक्त देश प्रदेश की विश्वनीय पौधशालाओं से हमारा दैनिक संपर्क है, जिनसे हम किसी भी किसान की किसी भी किस्म के पौधे की मांग की पूर्ति कर सकते हैं।

हरदेव बाग एवं उद्यान नर्सरी से विश्वनीय उन्नत किस्म के ग्राफ्टेड फलदार, फूलदार, छायादार पौधों की आप फोन पर या ईमेल पर अग्रिम बुकिंग करवा सकते है।चूंकि हमारी मूल भावना है- “हम पैतृक किसान है किसानों के मसीहा तो नहीं, पर किसान मित्र हैं। किसान की झुझारू मेहनत व प्रतिकूल मौसम व अति प्रतिकूल बाजार भाव के कारण निराश किसान में आशा व लाभ का संचार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

वर्तमान में पौधों की कीमत जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2.पेड़ों के लिए मशीन से 3 फुट गोलाई व 2.5 फुट गहराई के खड्डे खोदने की सेवा प्रदान करते हैं। पारिश्रमिक 20 रुपये प्रति गड्ढा है। प्रति वर्ष हम 20 हजार खड्डे किसानों की मांग पर खोदते हैं।

3.बाग, बगीचे, गार्डन, लॉन लगवाने हेतु अनुबंध पर कार्य करने की सेवा प्रदान करते हैं।4.पेड़ों की सिंचाई बूंद बूंद पद्दति से करने हेतु ड्रिप लगवाने की सेवा प्रदान करते है।

5.पेड़ों पर एंटी बर्ड नेट (पक्षियों से सुरक्षा जाल) उपलब्ध करवाते हैं, जो मजबूत नाइलोन धागे से बना हुआ, वर्षों तक टिकाऊ जाल है।

6.सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा पम्प सेट लगवाने की सेवा प्रदान करते हैं।

7.हम घरों में, गमलों में लगांने के लिए सजावटी पौधें भी उपलब्ध करवाते हैं।

8.हम बाग में प्रतिदिन आये हुए किसानों को बागवानी का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं।9.परिस्कृत खाद केंचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण देते हैं व किसानों को नि:शुल्क केंचुएं उपलब्ध करवाते हैं। व्यवसायिक रूप से केंचुआ खाद बनाने वालों को केंचएं 2000 रुपये प्रतिकिलों की दर से उपलब्ध करवाते हैं।

10.हमारे मार्गदर्शन में लगाये हुए बागों का हम समय समय पर निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन देते हैं।

11.किसानों के बगीचों में उत्पादित फलों के लिए बाजार उपलब्ध करवाते हैं ताकि उन्हें सही मूल्य प्राप्त हो सकें। हमारी प्रेरणा व मार्गदर्शन में सैंकड़ों प्रगतिशील किसानों ने बगीचे लगाये है, उनमें से कुछ का विवरण हम नीचे दे रहे हैं, जो हम से संतुष्ट हैं। किसानों का हम पर बहुत भरोसा है, और यही हमारा सबसे बड़ा धन है।

 
Scroll to Top